राज्य
26-Dec-2025
...


* कटघोरा में 52 और कोरबा वन मंडल में घूम रहे 11 हाथी कोरबा (ईएमएस) वन मंडल कोरबा के करतला रेंज पहुंचा दंतैल 3 हाथियों के झुंड में शामिल हो गया है। इसके बाद वे सभी हाथी सक्ती रेंज की ओर आगे बढ़ गए हैं। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में घूम रहा दंतैल गांव में घुसकर मकानों को तोड़ रहा है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। कटघोरा और कोरबा में लगातार तीन दिन में तीन ग्रामीणों को मारने के बाद दंतैल करतला रेंज पहुंचा था। तीन दिन से वह बड़मार क्षेत्र अंतर्गत झुंड में मिलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन हाथी उसे भगा रहे थे। अब जाकर वह झुंड में शामिल हो गया है। वन मंडल में अभी 11 हाथी बचे हैं। इसमें से कुदमुरा रेंज के ग्राम गुरमा में मादा हाथी बच्चों के साथ घूम रही है। करतला रेंज की चिकनीपाली जंगल में 8 हाथी हैं। केराकछार में एक दंतैल घूम रहा है। दंतैल ने ग्राम संदरी सेंद्रीपाली में गन्ने की फसल खाने के साथ ही बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया है। हाथी के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। वनविभाग की अलग-अलग टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। ग्रामो में पहुंचकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। कटघोरा वन मंडल में 53 से अधिक हाथी हैं। अकेला घूम रहे दंतैल ने ग्राम अमाटिकरा के मोहल्ले में त्रिभुवन रावत के मकान को तोड़ दिया। वह अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में दुबका रहा। इसके पहले फुलसर और कोरबी में भी मकान को क्षतिग्रस्त किया था। कोरबा के एसडीओ एस.के. सोनी ने बताया कि हाथियों की निगरानी की जा रही है। उनके मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं। 26 दिसंबर / मित्तल