राज्य
26-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार ने दोहराया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सभी विभाग पूरी क्षमता और समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भी यह अभियान और अधिक तेज़ी और फोकस के साथ जारी रहेगा। दिल्ली सरकार का दावा है कि राजधानी की हवा को साफ़ रखने के लिए लगातार और समन्वित प्रयास कर रही है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी प्रवर्तन और पर्यावरण से जुड़े विभाग आपसी तालमेल के साथ ज़मीन पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारे अधिकारी और फील्ड टीमें हर स्तर पर हालात पर नज़र रखे हुए हैं। जहां भी ज़रूरत पड़ी है, सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए सख़्त और प्रभावी कदम उठाने से पीछे नहीं हटी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली की सीमाओं पर 4,803 ट्रकों की जांच की गई, जबकि शहर के भीतर नियमों का उल्लंघन करने वाले 430 हल्के मालवाहक वाहनों के चालान काटे गए। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/26/ दिसंबर/2025