राष्ट्रीय
26-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में घोषित किया गया संशोधित रेल किराया आज, 26 दिसंबर से देश भर में प्रभावी हो गया है। रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह नया किराया केवल आज या इसके बाद की जाने वाली नई बुकिंग पर ही लागू होगा। जिन यात्रियों ने इस तारीख से पहले अपनी टिकट बुक करा ली थी, उन्हें अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि, दैनिक यात्रियों और कम दूरी का सफर करने वाले लोगों के लिए राहत की बात यह है कि उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकट (पास) के किरायों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यात्रा की दूरी और श्रेणी के आधार पर किराए में संशोधन किया गया है। 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट पर एक पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) तथा सभी प्रकार की ट्रेनों की वातानुकूलित (एसी) श्रेणियों के लिए किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू की गई है। गौरतलब है कि एक साल के भीतर यह दूसरी बार है जब रेल किराए में संशोधन किया गया है, इससे पहले जुलाई में भी कीमतों में इजाफा किया गया था। किराए की इस नई दरों का सीधा असर देश की प्रीमियम और एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ेगा। इसमें तेजस राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, अमृत भारत, हमसफर, गतिमान, गरीब रथ और नमो भारत रैपिड रेल जैसी प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों के मूल किराए को नई श्रेणी-वार दरों के अनुरूप बदल दिया गया है। साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं में भी यह बदलाव दिखेगा, हालांकि एसी मेमू और डेमू ट्रेनों को फिलहाल कुछ शर्तों के साथ इससे बाहर रखा गया है। दूरी के हिसाब से बोझ को समझने के लिए रेलवे ने स्लैब तैयार किए हैं। द्वितीय श्रेणी (सामान्य) में 215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा। 216 से 750 किलोमीटर तक के सफर के लिए यात्रियों को 5 रुपये अधिक देने होंगे। इसी तरह, 751 से 1250 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 1251 से 1750 किलोमीटर के लिए 15 रुपये और 1751 से 2250 किलोमीटर तक की लंबी दूरी की यात्रा के लिए मूल किराए में 20 रुपये की वृद्धि की गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/26दिसंबर2025