व्यापार
26-Dec-2025
...


- सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 85,225 पर, निफ्टी 26,095 पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन कमजोरी के साथ हुई। छुट्टियों के मौसम के कारण कारोबार का वॉल्यूम कम रहने और किसी बड़े घरेलू संकेत के अभाव में निवेशकों का रुझान सतर्क बना रहा। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार पर अतिरिक्त दबाव डाला, जिससे शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक लाल निशान में नजर आए। शुरुआती सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 183.42 अंक गिरकर 85,225.28 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.45 अंक फिसलकर 26,095.65 पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स 116.14 अंक की गिरावट के साथ 85,408.70 पर और निफ्टी 35.05 अंक टूटकर 26,142.10 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इटरनल, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,721.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,381.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट कमजोर रहा। अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बंद थे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.11 फीसदी बढ़कर 62.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सतीश मोरे/26‎दिसंबर ---