- अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर मुंबई (ईएमएस)। सोने और चांदी के वायदा कारोबार में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इस सप्ताह लगातार चौथे कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें सार्वजनिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। मजबूत वैश्विक संकेतों और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण कीमती धातुओं में यह उछाल दर्ज किया गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के वायदा भाव में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 477 रुपये की तेजी के साथ 1,38,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 1,38,097 रुपये था। इस समय सोना 722 रुपये की तेजी के साथ 1,38,819 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान सोने ने 1,38,991 रुपये का अब तक का सर्वोच्च स्तर भी छू लिया। वहीं चांदी के वायदा भावों में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 584 रुपये की बढ़त के साथ 2,24,374 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछले सत्र में चांदी 2,23,790 रुपये पर बंद हुई थी। कारोबार के दौरान चांदी 8,009 रुपये की उछाल के साथ 2,31,799 रुपये तक पहुंच गई। दिन के दौरान इसने 2,32,741 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई दर्ज किया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी के वायदा भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना 4,523.50 डॉलर प्रति औंस पर खुला और कारोबार के दौरान 4,561.60 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं, चांदी 72.72 डॉलर प्रति औंस पर खुली और 75.49 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। सतीश मोरे/26दिसंबर ---