राज्य
26-Dec-2025
...


पजेरो से घूमते मिले संदिग्ध जबलपुर, (ईएमएस)। गढ़ा थाना पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी ब्लैक कलर की पजेरो गाड़ी में सवार होकर मेडिकल क्षेत्र के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में घूमते पाए गए थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गढ़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काली पजेरो गाड़ी में दो युवक घूम रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल इलाके में घेराबंदी कर वाहन की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में संदिग्ध पजेरो को चिन्हित कर उसे रोककर जांच की गई। वाहन में सवार युवकों की पहचान शाहबाज खान और अभिषेक यादव, दोनों निवासी करेली, जिला नरसिंहपुर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हथियार मिलने के बाद दोनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने आए थे, लेकिन अवैध हथियार रखने के संबंध में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद पिस्टल कहां से लाई गई थी और आरोपी किस उद्देश्य से हथियार लेकर शहर में घूम रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी शाहबाज खान के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है। शहबाज रहमानी / 26 दिसंबर 2025/ 05.00

खबरें और भी हैं