राज्य
जयपुर(ईएमएस)। चौमूं (जयपुर) में शुक्रवार सुबह मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिसवालों के सिर फूट गए। बवाल कर रही भीड़ के हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। विवाद चौमूं कस्बे के बस स्टैड के पास सुबह 3 बजे हुआ। इस घटना में घायल 6 पुलिसवालों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर चार से ज्यादा थानों के पुलिसकर्मी और आरएसी की कंपनी तैनात है। कस्बे में 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद किया गया है। कुछ उपद्रवियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। विनोद उपाध्याय / 26 दिसम्बर, 2025