राज्य
26-Dec-2025


ठंड में घंटों करना पड़ा इंतजार जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। कई प्रमुख एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें घंटों की देरी से स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही और ठंड के मौसम में लंबा इंतजार लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया। लाइव स्टेशन स्टेटस के अनुसार कटनी से इटारसी की ओर जाने वाली रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे से अधिक देरी से चल रही थी। इसी तरह सुपौल–पुणे एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे की देरी से जबलपुर पहुंची। सबसे अधिक परेशानी मुजफ्फरपुर–वास्को डि गामा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को हुई, जो करीब सात घंटे से ज्यादा विलंब से स्टेशन पर पहुंची। इस लंबी देरी को लेकर यात्रियों में नाराजगी साफ नजर आई। हालांकि, सभी ट्रेनों की स्थिति खराब नहीं रही। कुछ ट्रेनों का संचालन तय समय के अनुसार हुआ, जिससे यात्रियों को राहत भी मिली। वाराणसी–सीएसएमटी महानगरी एक्सप्रेस और हावड़ा–सीएसएमटी मुंबई मेल समय पर जबलपुर स्टेशन पहुंचीं और अपने निर्धारित समय पर रवाना भी हुईं। वहीं कटनी–इटारसी मेमू ट्रेन का संचालन भी समय पर होने से दैनिक यात्रियों को सुविधा मिली। यात्रियों का कहना है कि लगातार ट्रेनों की देरी से उनकी यात्रा योजनाएं बिगड़ रही हैं। ठंड के मौसम में प्लेटफॉर्म पर घंटों खड़े रहना बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद कष्टदायक साबित हो रहा है। कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों के समय पालन में सुधार करने और यात्रियों को सही व समय पर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक परिचालन कारणों, रूट पर ट्रैफिक दबाव और अन्य तकनीकी वजहों से कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी हुई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले लाइव ट्रेन स्टेटस की जानकारी अवश्य लें, क्योंकि समय में बदलाव की संभावना बनी रहती है। शहबाज रहमानी / 26 दिसंबर 2025/ 05.00

खबरें और भी हैं