अंतर्राष्ट्रीय
26-Dec-2025
...


मस्जिद में धमाके से 8 की मौत, 21 घायल दमिश्क (ईएमएस) । सीरिया के होम्स शहर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। यह जानकारी सीरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद के एक कोने में पहले से लगाए गए विस्फोटक उपकरणों में धमाका हुआ। उस वक्त मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद थे। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय में एंबुलेंस और आपात सेवाओं के निदेशक नजीब अल-नासान ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि राहत और मेडिकल टीमें अभी हालात का आकलन कर रही हैं। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। फिलहाल हमले के कारणों की जांच जारी है। मची भगदड़ विस्फोट के तुरंत बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में मस्जिद से बाहर भागते नजर आए। कुछ घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाया गया, जबकि कई लोगों को कंबलों और चादरों में लपेटकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। विस्फोट मस्जिद के मुख्य प्रार्थना कक्ष के एक कोने में हुआ, जिससे दीवार में एक गड्ढा बन गया और आसपास का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। नमाज की चटाइयां फटकर बिखर गईं और धार्मिक किताबें तथा मलबा चारों ओर फैल गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि धमाका संभवत: आत्मघाती हमलावर के जरिए या फिर पहले से लगाए गए विस्फोटकों के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है। सना के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि विस्फोट कैसे और किसके द्वारा किया गया। होम्स एक ऐसा शहर है, जहां अलावी, ईसाई और सुन्नी मुस्लिम समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस मस्जिद को निशाना बनाया गया, वह अलावी समुदाय से जुड़ी मानी जाती है। ऐसे में यह हमला देश में सांप्रदायिक तनाव को और भडक़ा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह घटना सीरिया की पहले से नाजुक स्थिति को और अस्थिर कर सकती है। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाल के महीनों में सीरिया में आईएसआईएस (आईएस) की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। हाल ही में सरकारी बलों ने अलेप्पो के पास एक अभियान चलाकर आईएसआईएल के तीन कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। ये हमले दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक दुभाषिए की हत्या के जवाब में किए गए थे। इसके अलावा, नवंबर में दमिश्क ने वैश्विक आईएसआईएल-विरोधी गठबंधन में शामिल होकर देश में बचे हुए आतंकवादी तत्वों को खत्म करने का संकल्प लिया था। होम्स की मस्जिद में हुआ यह हमला सीरिया की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था की ओर इशारा करता है।