राष्ट्रीय
27-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। नोएडा और नवी मुंबई में एयरपोर्ट बनाने का काम एक साथ शुरू हुआ था। नवी मुंबई एयरपोर्ट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो चुका है, लेकिन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अभी और समय लग सकता है। दिल्ली के करीब जेवर में देश का सबसे बड़ा छह रनवे वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो रहा है, लेकिन यहां से उड़ान भरने के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा। इसका अहम कारण इस एयरपोर्ट के विदेशी सीईओ होने के साथ ही इसके सुरक्षा मानकों पर भी खरा नहीं उतरना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सिक्योरिटी ऑडिट की गई तो यह 25 से ज्यादा मानक फेल पाए गए। इनमें सबसे अहम इसकी करीब 14 किलोमीटर दूरी में बनी पेरीमीटर वॉल भी थी। इसके केवल तकरीबन पांच किलोमीटर हिस्से को ही कंक्रीट का बनाया गया है, बाकी में चेन लिंक फेंसिंग खड़ी कर दी गई है। इसके नीचे से थोड़ी सी खुदाई करके कोई भी जानवर या अराजक तत्व एयरपोर्ट के अंदर रनवे के नजदीक तक जा सकता है। नागर विमानन मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि इस एयरपोर्ट के खुलने में कई बार डेडलाइन मिस हुई है। अब इसके ओपन होने की नई डेडलाइन जनवरी 2026 बताई गई है, लेकिन सुरक्षा लिहाज से जितनी कमियां अभी तक इस एयरपोर्ट में पाई गई हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि इसका पहला चरण मार्च के बाद ही शुरू होगा। हालांकि, कमियों को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है। जिससे यह पहले भी खुल सकता है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसके ओपन होने की डेट तय करने से पहले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा इसकी सुरक्षा जांच की गई। सूत्रों ने बताया कि इसमें 25 से ज्यादा पाइंटस पर कमियां पाई गई, जिसमें इसकी बनाई गई बाउंड्री वॉल ही अभी आधी-अधूरी तैयार की गई है। मानक कहते हैं कि भारत के किसी भी एयरपोर्ट की चारदीवारी कंक्रीट से बनी होनी चाहिए और वह भी जमीन में करीब तीन फुट अंदर से शुरू होनी चाहिए। सिराज/ईएमएस 27दिसंबर25 ----------------------------------