राज्य
27-Dec-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी में आज दिनांक 27 दिसंबर, 2025 को बोत्स्वाना सरकार के परिवहन एवं अवसंरचना मंत्री नूह सलाके ने औपचारिक दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने बरेका में निर्मित विभिन्न आधुनिक रेल इंजनों, उनकी निर्माण प्रक्रिया तथा उन्नत तकनीकी विशेषताओं का गहन अवलोकन किया। सर्वप्रथम प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने नूह सलाके का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यशाला भ्रमण के दौरान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रातः 10:00 बजे सलाके ने न्यू ब्लॉक शॉप, टर्बो शॉप, लाइट मशीन शॉप , सब असेंबली शॉप, ई.एस. एवं ई.टी. शॉप, लोको असेंबली शॉप तथा लोको टेस्ट शॉप का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार ने बरेका में निर्मित विभिन्न प्रकार के रेल इंजनों, उनकी निर्माण तकनीक, गुणवत्ता मानकों तथा नवाचारों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी,तत्पश्चात नूह सलाके ने अभिकल्प (डिज़ाइन) विभाग का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने विभिन्न रेल इंजनों के डिज़ाइनों को देखा और डिजाइन आधारित निर्माण प्रक्रिया को समझा। इसके उपरांत प्रशासन भवन स्थित महाप्रबंधक सभा कक्ष में आयोजित बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री सुनील कुमार ने बरेका की प्रमुख उपलब्धियों, उत्पादन क्षमता, निर्यात गतिविधियों तथा स्वदेशी तकनीक पर आधारित लोकोमोटिव निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने भी बरेका द्वारा निर्मित रेल इंजनों की तकनीकी विशेषताओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने नूह सलाके को स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया। सलाके ने लोको निर्माण के क्षेत्र में बरेका द्वारा विकसित अत्याधुनिक तकनीक, नवाचार और लोकोमोटिव्स की उत्कृष्ट गुणवत्ता की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, विवेक शील,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर डीजल, प्रवीण कुमार एवं अन्य अधिकारीगण तथा राइट्स के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकोमोटिव निर्माण के क्षेत्र में बरेका की निरंतर बढ़ती प्रतिष्ठा को देखते हुए बोत्स्वाना सरकार के परिवहन एवं अवसंरचना मंत्री का यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बरेका निर्मित रेल इंजनों तथा उनकी उन्नत निर्माण प्रक्रिया के बारे में प्रत्यक्ष एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त करना था। डॉ नरसिंह राम / 27 ‎दिसम्बर /2025