राज्य
27-Dec-2025
...


मैहर,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर आ गए। कुछ सेकंड में ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हरदुआ के पास देर रात हुआ। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले देवेश पनरोतवार (41) और योगेश गिलयतकर (38) मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे। दर्शन करने के बाद कार से मैहर के आसपास घूम रहे थे। तभी कार से धुआं निकलने लगा। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी मर्सिडीज जलने लगी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कार सवार देवेश ने बताया कि मर्सिडीज का मॉडल 2011 का था, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए थी। 2023 में इस 13 लाख में सेकेंड हैंड खरीदी थी। आशीष दुबे / 27 दिसंबर 2025