- सूदखोरी को लेकर दिया था वारदात को अजांग भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर थाना इलाके में सूदखोरी को लेकर रेलवे कर्मचारी को 3 लाख का कर्ज देकर उससे 7.45 लाख रुपए वसूलने के बाद भी उसका अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपियो की पुलिस तलाश कर रही है। आरोप है, कि पीड़ित से जबरन 6 लाख रुपए का ब्लैंक चेक भी लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदर नगर चांदवाड़ी निवासी मिलन सिंह ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया की उनके पिता दीप सिंह ठाकुर रेलवे कर्मचारी हैं। 2 साल पहले उन्होंने राघव कुमार तिवारी से 3 लाख रुपए उधार लिए गए थे। इसमें से 60 हजार ब्याज के नाम पर पहले ही काट लिए और 2.40 लाख रुपए मिले। इसके बावजूद 7.45 लाख रुपए ऑनलाइन दिए जा चुके हैं। पीड़िता का आरोप है की 31 मई 2025 को राघव तिवारी, राधेश्याम गौड़ उर्फ राधे और अन्नु पंडित ने पति का अपहरण कर मारपीट की और ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कराकर 6 लाख की जबरन लिखापढ़ी करा ली। आवेदन की जांच के बाद छोला मंदिर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जुनेद / 27 दिसंबर