भोपाल(ईएमएस)। सयाजी होटल की पार्किंग में खड़ी ब्यूटी पार्लर संचालिका की कार से जेवरात चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। अज्ञात आरोपी ने उनकी कार की पिछली सीट पर रखे बैग से जेवरात भरा पर्स चोरी कर लिया। घटना करीब 22 दिन पहले की है, शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या बायपास के पास मीत बंगला फेस टू में रहने वाली सरिता चावला पत्नी रवि चावला (50) ने पुलिस को बताया की वह ब्यूटी पार्लर संचालित करती हैं। बीती 4 दिसंबर की रात सवा 10 बजे सैर सपाटा के पास सयाजी होटल में दोस्त बीना श्रीवास्तव के बेटे के रिसेप्शन में गई थीं। यहॉ उन्होंने अपनी कार होटल के गेट नंबर तीन के पास पार्किंग में खड़ी करवा दी थी। कार की बिजली सीट पर उन्होंने अपना बैग रख दिया था। बैग में एक छोटा सा पर्स भी था जिसमें सोने की एक चेन व पेंडल समेत 95 हजार रुपए के जेवरात रखे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे जब वह लौटीं तो कार लेकर घर चली गई। बाद में बैग चेक करने पर उसमें रखा पर्स गायब मिला। इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायती आवेदन कमलानगर पुलिस को दिया था। पुलिस पार्किंग में लगे सीसीटीवी केमरे खंगाल रही है। जुनेद / 27 दिसंबर