राज्य
27-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) गुजरात के तीर्थों की सात दिवसीय यात्रा के लिए सांवेर रोड से तीर्थ यात्रियों का एक दल रवाना हुआ। यात्रा आयोजक सुमन आईपीएस यादव ने जानकारी देते बताया कि यह यात्रा पूर्ण रूप से निःशुल्क है। अपनी इस गुजरात तीर्थ यात्रा के दौरान ये यात्री पावागढ़, डाकोर जी, खोड़ियार माई, निष्कलन महादेव, श्री कष्ट भंजन मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर, सोमनाथ, श्री फल्गा, श्री भेंट द्वारिका, द्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री आंबा जी माता आदि तीर्थ स्थानों के दर्शन करेंगे। आनन्द पुरोहित/ 27 दिसंबर 2025