:: अ.भा. गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा : पहले दिन आदिवासी एकेडमी और दूसरी पल्टन के बीच भिड़ंत :: इंदौर (ईएमएस)। सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का रोमांच रविवार से शुरू हो रहा है। 11 जनवरी तक चलने वाली इस 15 दिवसीय स्पर्धा में देश के फुटबॉल जगत की 50 नामी टीमें भाग ले रही हैं। :: महापौर और विधायक करेंगे शुभारंभ :: आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश मूलचंदानी ने बताया कि स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ दोपहर 2 बजे महापौर पुष्पमित्र भार्गव व विधायक महेन्द्र हार्डिया के आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रूप में संदीप जैन, हुकुम सोनी, राजेन्द्र बडेरिया व पिल्लू कौशल मौजूद रहेंगे। नेहरू स्टेडियम के मैदान को इस टूर्नामेंट के लिए विशेष रूप से सजाया गया है और दर्शकों के बैठने के लिए अस्थाई गैलरियों का निर्माण किया गया है। :: दो चरणों में होगी जंग :: यह स्पर्धा दो मुख्य चरणों में आयोजित की जाएगी: - पहला चरण (28 दिसंबर से 3 जनवरी) : इसमें इंदौर व महू की 28 स्थानीय टीमें आपस में भिड़ेंगी। - मुख्य दौर (4 जनवरी से) : क्वालीफाई करने वाली स्थानीय टीमें देश की 16 दिग्गज टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी। :: आज के मुकाबले :: मैच 1 : आदिवासी एकेडमी बनाम दूसरी पल्टन। मैच 2 : खजराना यूनाईटेड बनाम स्टार एफसी इन्दौर। :: विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार :: अखिल भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन के निर्णायकों द्वारा संचालित इस स्पर्धा की विजेता टीम को 1 लाख रुपये व मोयरा गोल्ड कप की ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये व अन्य आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025