राज्य
27-Dec-2025
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। आगामी 15 जनवरी को होने वाले महानगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू है। भाजपा और शिवसेना (शिंदे) की महायुति होने एवं दोनों पार्टियों द्वारा समन्वय समिति की घोषणा करने के बावजूद उल्हासनगर में अबतक सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बैठक तक नहीं हो पाई है। इसकी वजह शिवसेना का टीओके के साथ दोस्ती का गठबंधन आड़े आ रहा। इस बीच शनिवार शाम को एक राजनीतिक घटनाक्रम हुआ जब शिवसेना (शिंदे), टीओके और साई पार्टी के नेताओं ने कैंप तीन स्थित रीजेंसी हॉल में बैठक की। इस बैठक में शिवसेना के महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उप जिला प्रमुख अरुण आशान, टीम ओमी कालानी के प्रमुख ओमी कलानी, प्रवक्ता कमलेश निकम, साई पार्टी के प्रमुख जीवन इदनानी, सुनील गंगवानी, नविन दुधानी आदि नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद राजेंद्र चौधरी तथा कमलेश निकम ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने आपस में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की है और हमारा मनपा की सभी 78 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा है। इसके लिए हम तीनों पार्टियों की आपसी सहमति भी बन चुकी है। एक दो दिन में हमलोग उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। एक सवाल के जवाब में राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के साथ महायुति पर अंतिम फैसला शिवसेना पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद श्रीकांत शिंदे लेंगे। वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि भाजपा तथा शिवसेना का जो सीट बंटवारे को लेकर समन्वय समिति बनी है वो मुझे भी वॉट्सऐप के जरिए पता चला और अबतक समन्वय समिति की कोई बैठक नहीं हुई है। उधर कमलेश निकम ने ये स्पष्ट किया कि टीओके एवं साईं पक्ष का दोस्ती का गठबंधन शिवसेना (शिंदे) के साथ है न कि भाजपा के साथ। संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस