दिसंबर २०२५ तक कार्य पूरा करने का पीएचई ने किया था दावा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो को पूरा करने में छिंदवाड़ा जिला फिसड्डी साबित हो रहा है। पीएचई विभाग का दावा था कि दिसंबर २०२५ तक वह पूरे लक्ष्य को हासिल कर लेगा लेकिन विभाग का यह दावा खोखला साबित हुआ है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते जल जीवन मिशन फेल हो रहा है। आकड़ों की माने तो जल जीवन मिशन के अंतर्गत परासिया डिवीजन में ८८४ स्वीकृत योजना में से सिर्फ ३७८ योजना ही पूरी हो पाई है। इनमें से २७२ हस्तांतरित की जा चुकी है। जबकि ५११ योजना में कार्य प्रगतिरत है। पीएचई विभाग का दावा था कि दिसंबर २०२५ तक इसका लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। २०२५ खत्म होने में सिर्फ चार दिन बचे है लेकिन विभाग अभी भी अपने लक्ष्यों से काफी पिछड़ा हुआ है। कोयलांचल में सबसे ज्यादा जल संकट गर्मी शुरू होने से पहले ही कोयलांचल के कई गांवों में जल संकट शुरू हो चुका है। परासिया व न्यूटन क्षेत्र में जहां अंतराल में पानी की सप्लाई हो रही है वहीं जुन्नारदेव तथा तामिया विकासखंड के भी कई गांवों में जल जीवन मिशन पूरी तरह फ्लॉप दिख रहा है। परासिया के शीलादेही गांव में १२ हैंडपंप लगे है जिसमें नलकूप योजना के माध्यम से ग्रामीणों को आंशिक पेयजल उपलब्ध हो रहा है। गांव में अब भी पुरानी पाईप लाईन लगी हुई है। विभाग अब नींद से जागा है जिसके बाद नई पाईप लाईन विस्तार के लिए फिर से निविदा आमंत्रित की गई है। खुमकाल में भी पानी की किल्लत परासिया की तरह जुन्नारदेव के भी कई गांवों में पेयजल संकट बरकरार है। ग्राम खुमकाल में जल आवक क्षमता कम होने के कारण पेयजल की समस्या अभी भी जस की तस है। इसके अलावा आदिवासी अंचल तामिया के भी कई गांव ऐसे है जहां पर पेयजल संकट अभी से शुरू होने लगा है। मोहखेड़ विकासखंड में भी ग्राम पंचायत ग्वारा के वनग्राम कोसम ढाना में भी इसी तरह पानी की किल्लत सामने आने की बात कही जा रही है। गर्मी में न हो संकट इसके लिए बन रही रूपरेखा गर्मी के मौसम में जिले के गांवों में जल संकट न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पीएचई विभाग को पहले से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हुए है। ऐसे गांव जहां पानी की समस्या सबसे ज्यादा होती है वहां पर वैकल्पिक रूप से जल स्त्रोत तैयार करने अथवा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है। अब देखना है कि पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कब तक गांवों में पेय जल की सप्लाई की जाती है। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025