:: आपकी खुशी किसी की जान न ले ले; एमजी रोड क्षेत्र में एडीसीपी ने खुद संभाली कमान, दुकानों की ली तलाशी :: इन्दौर (ईएमएस)। पतंगबाजी के सीजन में जानलेवा चाइनीज मांझे के खौफ को खत्म करने के लिए इंदौर पुलिस अब सड़कों पर उतर आई है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के सख्त निर्देशों के बाद शनिवार को पुलिस ने न केवल दुकानों की सघन तलाशी ली, बल्कि लाउडस्पीकर (PA सिस्टम) के माध्यम से गलियों में मुनादी कर आमजन को इस घातक धागे के प्रति सचेत किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-03) रामस्नेही मिश्रा ने एमजी रोड और हीरानगर थाना प्रभारियों के साथ मेवाती मोहल्ला और काछी मोहल्ला स्थित पतंग बाजारों में विशेष सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने एक-एक दुकान के स्टॉक को खंगाला ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं चोरी-छिपे प्रतिबंधित मांझे का भंडारण या विक्रय तो नहीं हो रहा है। :: भावुक अपील : सूती धागा ही अपनाएं :: सर्चिंग के साथ ही पुलिस ने सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली से लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने संदेश दिया कि यह मांझा न केवल पक्षियों के लिए काल है, बल्कि राहगीरों और बच्चों की गर्दन के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस ने दो टूक शब्दों में कहा— आपकी खुशी किसी और के जीवन की कीमत पर नहीं होनी चाहिए। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी प्रतिबंधित मांझा बेचता पाया गया, तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। :: क्राइम वॉच नंबर पर दें सूचना :: इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए पारंपरिक सूती धागे का ही उपयोग करें। साथ ही, यदि कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता या उपयोग होता दिखे, तो तुरंत पुलिस को या क्राइम वॉच नंबर 7049108283 पर सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और दोषियों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025