क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


ऐसे हादसे जो कभी भुलाए नहीं भूलेंगे - गुजरता साल 2025 : यादें पार्ट - 1 (जुनेद अहमद) भोपाल,(ईएमएस)। साल 2025 खट्टी-मीठी यादों और अनुभवों के साथ विदा होने को तैयार है। गुजरते साल के पहले अंतराल (जनवरी से जून) में राजधानी भोपाल सहित आस-पास के इलाकों में कई ऐसी बड़ी और बेहद भयानक घटनाएं हुईं जिनकी चर्चा प्रदेश सहित देश भर में रही। यहां नजर डालते हैं, ऐसी ही अनेक खौफनाक, मानवता को शर्मसार करने के साथ ही कई दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटनाओं पर जो साल 2025 को शायद कभी भूलने नहीं देंगी। *साल 2025 का शुरुआती महीना और तारीख 14 जनवरी को निशातपुरा थाना इलाके में बदमाश बाप-बेटे भैया उर्फ काले और अरशू ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठेकेदार इरफान अंसारी और रईस अंसारी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मामला सिर्फ इतना था, कि एक सैट्रिंग प्लेट आरोपियों के घर पर गिर गई थी, जिससे उनका बिजली का तार टूट गया था। * रील बनाते समय नहर में गिरी कार, दो की मौत कोलार थाना इलाके में 16 जनवरी की रात चलती कार में रील बनाते समय अनियंत्रित हुई कार इनायतपुरा नहर में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन में से दो दोस्तों पलाश गायकवाड़ और विनीत दाक्षा की मौत हो गई थी। * सीआरपीएफ जवान ने पत्नि की हत्या के बाद खुद को गोली मारी मिसरोद थाना इलाके में गुरुवार-बुधवार 29-30 जनवरी की रात सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने सरकारी इंसास राइफल से अपनी पत्नी रेनू वर्मा (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद रविकांत ने हत्या की सूचना पुलिस को देने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी मायके पक्ष से फोन पर अधिक बातचीत करती रहती थी, इस बात को लेकर उनके बीच विवाद होता रहता था। * आपसी रजिंश में मैकेनिक की हत्या 3 फरवरी की रात गांधी नगर थाना इलाके में आपसी रजिंश के चलते टू व्हीलर मैकेनिक अदनान खान (22) की मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी ने पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर कर दी थी। * साढ़ु भाई ने मुंबई से आकर की हत्या 16 फरवरी को गौतम नगर थाना इलाके में स्थित कृष्णा कॉलोनी में रह रहे 32 वर्षीय सोनू गुप्ता की मुंबई में रहने वाले उसके साढ़ु भाई नवरतन गुप्ता ने हत्या कर दी थी। आरोपी नवरतन का मृतक कृष्णा की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होता था। नवरतन पूरी प्लानिंग कर भोपाल आया और हत्या कर वापस मुंबई भाग गया। पुलिस ने उसे मार्च में गिरफ्तार कर लिया था। नवरतन ने क्राइम पेट्रोल, भोकाल जैसी बेब सीरीज देखकर साढ़ु भाई की हत्या की साजिश रची थी। *दूल्हे ने दिया रिसेप्शन और दुल्हन प्रेमी संग फरार 19 फरवरी शहर के टीटी नगर थाना इलाके में एक मैरिज हॉल से दुल्हन रिसेप्शन के समय दूल्हे के सामने ही गंजबासौदा में पड़ोस में रहने वाले प्रेमी अनिकेत मालवीय के साथ कार में सवार हो फरार हो गई थी। बाद में फरार दुल्हन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात भी कही थी। * टैक्सी ड्रायवर ने खुद को आग लगाई 21 फरवरी को शाहपुरा थाना इलाके के कजलीखेड़ा में निजी टैक्सी ड्रायवर मधुर जाटव ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली थी, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। * फुटपाथ पर सो रहे युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या गौतम नगर थाना इलाके में 23 और 24 फरवरी की दमियानी रात कबाड़ बीनने वाले वसीम (28) की आरोपी आसिफ खान ने शराब के नशे में फुटपाथ पर सोते समय पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। विवाद सिर्फ इतना था कि मृतक ने आरोपी को वहां लघुशंका करने से मना किया था। * वृद्व पिता की किचन में और बेटी की लाश बिस्तर पर मिली 2 मार्च को गोविंदपुरा थाना इलाके के शक्ति नगर में रहने वाले भेल से रिटायर्ड वृद्ध हरिकिशन शर्मा (82) ने किचन में फांसी लगा ली थी। वहीं उनकी मानसिक रुप से बीमार बेटी चित्रा शर्मा (36) की लाश बेडरूम में बिस्तर पर मिली थी। उसकी मौत जहर खाने से हुई थी। * रंग डालने के विवाद में गई युवक की जान 14 मार्च को अशोका गार्डन थाना इलाके में रंग डालने को लेकर हुए विवाद में शैलेंद्र सिंह उर्फ अप्पू (27) की जान चली गई थी। आरोपी लोडिंग वाहन चालक मौके से भागा तभी ऑटो में फंसकर मृतक काफी दूर तक घिसट गया था। * डेयरी में घुसकर गाय-बछड़े को चाकू मारे 15-16 मार्च की दरम्यानी रात पिपलानी थाना इलाके में आरोपी बंटी उर्फ आशीष अहिरवार चांदबाड़ी क्षेत्र में स्थित सुरेंद्र अहिरवार की डेरी में चाकू लेकर घुसा और दो गायों को चाकू मारने के साथ ही बछड़े का गला काट दिया था। * बीच सड़क पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या 16 मार्च को तलैया थाना इलाके के पास ही आदिल की बीच सड़क पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि किसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में किन्नरों ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर हमला किया था। पुलिस ने किन्नर रौनक, अलविरा और नवाब के खिलाफ मामला कायम किया था। * बड़े भाई से विवाद कर रहे बदमाशों ने छोटे भाई की कर दी हत्या छोला मंदिर थाना इलाके में 6-7 अप्रैल की दरमियानी रात ओम प्रकाश कुशवाहा का घर के बाहर हंगामा कर रहे युवराज और करण सिंह लोधी से विवाद हो गया था। आवाजें सुनकर बीच-बचाव करने आये उसके छोटे भाई कमल की बदमाशों ने सिर, पेट और हाथ पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। * पत्नी से विवाद के बाद पति ने थाने के सामने खुद को आग लगाई 11 अप्रैल को गौतम नगर थाने के सामने 30 वर्षीय सूरज ग्यासी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। चार दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, गुस्साई पत्नी उसकी शिकायत करने थाने चली गई। पत्नी के पीछे ही गुस्साया सूरज भी थाने के बाहर आया और आत्मघाती कदम उठा लिया। * नहर में गिरी कार, दोस्तो के साथ घूमने निकली एयर होस्टेस की मौत 17 अप्रैल की रात कोलार थाना इलाके में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर कोलार नहर में जा गिरी। हादसे में अपने दोस्तों सुजल और जय के साथ घूमने निकली एअर इंडिया की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा (21) की मौत हो गई थी। * पार्टी के दौरान हुए विवाद में दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या 17-18 अप्रैल की दरमियानी रात बैरसिया थाना इलाके में पार्टी कर रहे दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे धनेश्वर यादव (50) का किसी बात पर रंजीत यादव से विवाद हो गया था। रंजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए थे। अगले दिन घायल धनेश्वर की अस्पताल में मौत हो गई। * पति ने पत्नी को डंडे से पीटा, अस्पताल में मौत 23 अप्रैल को ईंटखेड़ी थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता शारदा अहिरवार (25) की उसके ही पति दिनेश अहिरवार ने डंडे से जमकर मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया था। बाद में शारदा की अस्पताल में मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। * शराब पीने के दौरान दोस्त ने ही चाकू घोपंकर कर दी दोस्त की हत्या गौतम नगर थाना इलाके में 8-9 मई की दरमियानी रात साथ में शराब पीने के दौरान आरोपी अमन जेलानी ने अपने दोस्त शाहरुख उर्फ मुन्ना सरकार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने शराब लाने के लिये पैसे मांगे जिस पर मृतक ने पैसा देने से मना कर दिया था। * शादी समरोह में बदमाशों के पथराव से महिला की मौत 9 मई को कटारा हिल्स थाना इलाके में चल रहे शादी समारोह में आरोपी भाईयों नागेंद्र विश्वकर्मा और धनराज विश्वकर्मा ने मेहमानों पर पत्थर फैकें। हादसे में नागपुर से अपने दामाद के भतीजे की शादी में शामिल होने आई रजनी गोस्वामी (50) घायल हो गई, जिन्होंने चार दिन बाद दम तोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपियों के साथ ही उनके माता-पिता सहित अन्य को भी आरोपी बनाया है। * मामूली विवाद में ढाबे के कुक ने कर दी हेल्पर की हत्या 10 मई को खजूरी थाना इलाके में स्थित 11 मील भोपाल बायपास पर स्थित ढाबे के कुक राजाबाबू नागर ने ढाबे पर हेल्पर का काम करने वाले शब्बीर खॉन से हुए मामूली विवाद पर धारदार करछी से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। * ब्रेक फैल हुई बेकाबू बस ने ली लेडी डॉक्टर की जान 12 मई की सुबह टीटी नगर थाना इलाके में बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस के ब्रेक फैल हो गए। बेकाबू बस की चपेट में आकर लेडी डॉक्टर आयशा खॉन की मौत हो गई थी, वहीं आधा दर्जन से अधिक वाहन सवार घायल हुए थे। * गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढ़ाने पर युवक की हत्या 14-15 मई की दरम्यानी रात गोविंदपुरा थाना इलाके के गौतम नगर क्षेत्र में आरोपियों शिवम राजपूत और उसके दोस्त माही ने शिवम कलम की धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी एक्स गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढ़ा रहा था। * कैफे में बुलाकर मार डाला, लाश को स्टॉप डैम में फैंका 19 मई की रात कमला नगर थाने के आदतन बदमाश लालू यादव उर्फ अर्जुन को कैफे में मिलने के लिए बुलाकर आरोपी शुभम ने सिर पर पहले फ्राईपेन मारा और फिर उसके जमीन पर गिरने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। शुभम ने लाश को बोरे में भरकर अपने दोस्तों- पुष्पेंद्र, विकास सहित दो अन्य के साथ मिलकर कार से लाश को बिलकिसगंज के एक स्टॉप डेम में ले जाकर फैंक दिया था। मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया था की मृतक उसकी बहन को परेशान करता था, इसी से से गुस्सा होकर उसने उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था। * पेड़ से टकराई कार तीन दोस्तों की गई जान 22-23 मई की रात बैरागढ़ के पास खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित भोपाल-इंदौर हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों प्रीत आहूजा, विशाल डाबी (25) और पंकज सिसोदिया (25) की मौत हो गई थी, वहीं एक युवक घायल हुआ था। चारों दोस्त सीहोर से खाना खाकर लौट रहे थे। भयानक एक्सीडेंट में पेड़ से टकराई कार के दो टुकड़े हो गये थे। चकनाचूर हुई कार को काटकर शवों को निकाला गया था। बड़े भाई ने गले पर चाकू मारकर की छोटे भाई की हत्या - अरेरा हिल्स थाना इलाके के भीम नगर में रहने वाले ओमकार गिरी ने 25-26 मई की आधी रात को अपनी जींस की पेंट पहनने की बात पर छोटे भाई विवेक गिरी से विवाद हो गया। गुस्साये बड़े भाई ने छोटे भाई के गले पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। शराब पिलाने का दबाव बनाने पर वृद्व ने युवक को उतार दिया मौत के घाट - 15-16 जून की दरमियानी रात को गुनगा थाना इलाके के ग्राम भैंसखेड़ा में रहने वाले अर्जुन सिंह ठाकुर (30) की गांव में ही रहने वाले 60 साल के वृद्ध ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। मृतक आरोपी पर शराब पिलाने का दबाव बना रहा था। * शोभायात्रा में धक्का लगने पर युवक की हत्या हनुमानगंज थाना इलाके में 22-23 जून की दरमियानी रात निकल रही शोभायात्रा के दौरान डांस कर रहे युवकों के बीच धक्का लगने को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्साये आरोपी पीयूष सोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवराज वंशकार के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। * ट्रेनिंग के दौरान डमी बम जवान के सिर पर गिरने से मौत 23 जून को सूखी सेवनिया थाना इलाके में स्थित सेना के फायरिंग रेंज में ड्रोन में अटैच बम को ट्रांसपोर्टेशन की ट्रैनिंग दिए जाने के दौरान डमी बम 400 फिट ऊपर से जवान विजय सिंह के सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। * युवती से बातचीत करने के विवाद में युवक की गुप्ती घोंपकर हत्या 25 जून की रात करीब 11 बजे कोलार थाना इलाके के बंकर कैफे में आरोपी अवध राठौड़ और उसके दोस्त तरुण कुशवाह ने अंकित वर्मा की पेट में गुप्ती घोंपकर हत्या कर दी थी। अंकित की पूर्व में एक लड़की से नजदीकियां थीं, लेकिन घटना के समय उस लड़की की नजदीकियां आरोपी अवध से चल रही थी। इसके बाद भी अंकित उस लड़की से बातचीत करता था। इसी से गुस्सा होकर आरोपी ने मृतक को बातचीत करने बुलाया और विवाद होने पर हत्या कर दी। * जमीनी विवाद में भाई-भतीजों ने की लाठी-डंडों, फर्से से हत्या 25 जून की रात गुनगा थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर चल रहे विवाद में किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक बनवारीलाल ठाकुर की उनके ही भाईयों भूजमल सिंह, बैशराम सिंह और दोनो भाईयों के बेटों बंटी सिंह, मनीष दूसरे भाई के बेटे रजत और संदीप ने लाठी, डंडे और फर्से से हमला कर उनकी जान ले ली। * नवविवाहित पत्नी की हत्या कर लाश रेल्वे ट्रैक पर फैंका जीआरपी इटारसी पुलिस को रेल्वे स्टेशन पगढ़ाल के पास 16 जून को एक नवविवाहित महिला की लाश के दो टुकड़े पटरी पर मिले थे। जांच में खुलासा हुआ कि मृतका रागिनी कुमारी (22) बिहार की रहने वाली थी। सूरत में एक कपड़ा फेक्ट्री में काम करने वाला उसका पति रूपेश यादव उसके चरित्र पर शक करता था। रुपेश पत्नी रागिनी को अपने साथ सूरत लेकर गया था। वहां से वापस ससुराल बिहार छोड़ने के लिए 16 जून को 11 बजे ट्रेन भुसावल कटनी पैसेंजर में सतना जाने के लिए सवार हो गए। रास्ते में रेलवे स्टेशन पर रूपेश पत्नी को लेकर वहीं उतर गया। और स्टेशन के पास पटरी किनारे झाड़ियों के पास खेत में जाकर शराब पी। बाद में वह रागिनी के चरित्र को लेकर विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर रूपेश ने रागिनी की गला दबाकर हत्या की और उसकी पहचान छिपाने के लिए पत्नी की लाश को ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के नीचे डाल दिया। इसके बाद रूपेश ने रागिनी के पर्स से उसका आधार कार्ड, फोटो निकालकर भाग गया। जुनेद / 28दिसंबर25