क्षेत्रीय
27-Dec-2025


ट्रांसफर के नाम पर हुआ बड़ा खेला, नेताजी की भी मिली मौन स्वीकृति छिंदवाड़ा (ईएमएस)। हर्रई विकासखंड में शिक्षकों के तबादले के नाम पर बड़ा खेला हुआ है। इसमें नोट लेकर शिक्षकों की मनचाही जगह पोस्टिंग से लेकर तबादले होने के बाद भी उन्हें सिर्फ कागजों में रिलीव किए जाने की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों का दावा है कि हर्रई के बीईओ और एक क्षेत्रीय नेता के निज सचिव ने शिक्षकों से ट्रांसफर कराने और रोकने के नाम पर ५०-५० हजार रूपए लिए है। वहीं कुछ शिक्षक तो ऐसे है जिनका हर्रई विकासखंड से दूसरे विकासखंड में ट्रांसफर हुआ था। ऐसे शिक्षकों को कागजों में रिलीव करने के बाद उन्हें दोबारा वापस हर्रई मेें ही पोस्टिंग दे दी गई है। यदि इस मामले की बारीकी से जांच हो तो बड़ा ट्रांसफर घोटाला सामने आ सकता है। गौरतलब है कि हर्रई के विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे के खिलाफ इन दिनों क्षेत्रीय शिक्षकों ने जमकर मोर्चा खोला हुआ है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हर काम के बदले कमीशन देने को लेकर शिक्षक अक्रोशित है। पिछले दिनों शिक्षकों ने प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे को हटाने के लिए मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय विधायक और सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद भी ट्रायबल विभाग द्वारा अब तक हर्रई के प्रभारी बीईओ को हटाया नहीं गया है। अब शिक्षक रविवार को एक बार फिर कलेक्टर हरेंद्र नारायन के नाम ज्ञापन देने की तैयारी में है। सहायक आयुक्त भी हर्रई बीईओ के आगे बेवस ट्रायबल विभाग के सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम को शिक्षकों द्वारा लगातार हर्रई बीईओ के खिलाफ शिकायत की जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी वे हर्रई के प्रभारी बीईओ को बदलने में बेवस नजर आ रहे है। सूत्रों की माने तो हर्रई विकासखंड में कई बड़े भ्रष्टाचार हुए है इस भ्रष्टाचार की यदि परत खुलती है तो इसमें छिंदवाड़ा ट्रायबल विभाग के अधिकारियों सहित कई बाबू निपट सकते है। यहीं वजह है कि विभाग भी बीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है। सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति की जा रही है। जांच दल का अब तक नहीं हुआ गठन हर्रई बीईओ के खिलाफ ३०० से अधिक शिक्षक सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर चुके है लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। भ्रष्टाचार और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप सामने आने के बावजूद सिर्फ अधिकारी संबंधित बीईओ को नोटिस जारी कर उसका स्पष्टीकरण मांगने में लगे हुए है। जबकि इस मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ित शिक्षकों के बयान लेने के लिए कोई जांच दल गठित नहीं किया गया है न ही पीड़ित शिक्षकों की सुनवाई हो रही है। तबादले के बाद भी कर दिया अटैचमेंट हर्रई के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कालंबे के ऊपर कई गंभीर आरोप लग रहे है जिसमें चेहते शिक्षकों को अटैचमेंट पर रखने की बात सामने आ रही है। इसमें सहायक शिक्षक राधू कुमार साहू का मोहिनी घाट स्कूल में पद स्थापना होने के बाद भी उन्हें सान्दीपनी स्कूल में अटैच कर रखा गया है। इसके अलावा चिलक के सहायक शिक्षक नेहरू मोहबे और माध्यमिक शाला तिनसई की शिक्षिका सीमा राजपूत को भी हर्रई सान्दीपनी स्कूल के नाम पर अटैचमेंट पर रखा गया है। सूत्रों की माने तो स्कूल के नाम पर अटैच होने के बावजूद कई शिक्षक इनके बीईओ दफ्तर में बैठकर काम कर रहे है जिसमें कुछ शिक्षक तो सीधे बीईओ के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगते भी देखे जा सकते है वहीं बीईओ कार्यालय के कुछ कंप्यूूटर ऑपरेटरो के नाम भी भ्रष्टाचार करने में सामने आ रहे है। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025