क्षेत्रीय
27-Dec-2025


आयुष अधिकारी ने किया आयुष विंग व पंचकर्म सेंटर का निरीक्षण छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिला आयुष अधिकारी डॉ.प्रमिला यावतकर द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय में संचालित हो रही आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं युनानी औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में होम्योपैथिक औषधियों की कमी पाई गई। जिसकों लेकर अधिकारी द्वारा नराजगी जताते हुए तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को पत्रचार कर औषधि उपलब्ध कराने की मांग की गई। वहीं निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिकल सेल स्क्रीनिंग के बाद मरीज होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. कविता मसराम, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.धर्मेंद्र मरावी की ओर आकर होम्योपैथिक/आयुर्वेद दवाईयां प्राप्त कर रहे हैं। पेशेंट का फॉलोअप भी हो रहा है। इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ.यावतकर द्वारा आयुष विंग पंचकर्म सेंटर का भी निरीक्षण किया गया, जहां समस्त स्टाफ एवं डॉ. नितिन टेकरे उपस्थित थे। जिला आयुष विंग की ओपीडी में मरीजों की बढोतरी आई है। मरीजों के अनुभव एवं सफलता की कहानियों को संधारित करने के निर्देश दिए थे, जो उचित तरीके से किये जा रहे हैं। इसके अलावा पंचकर्म किये जा रहे टेबल और इंस्ट्रूमेंट्स की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गये। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025