क्षेत्रीय
27-Dec-2025


6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, 4.50 लाख का माल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जुन्नारदेव पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 6 मोटरसाइकिलें बरामद करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त मोटरसाइकिलों की कुल अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जुन्नारदेव में अलग-अलग तिथियों में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें दर्ज की गई थीं। प्रार्थी देवेंद्र नामवंशी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी मोटरसाइकिल 20 नवंबर की रात उनके घर के सामने से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इसी तरह नरेन्द्र साहू निवासी ग्राम मोहरी द्वारा भी 4 अक्टूबर को वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र और वैज्ञानिक तरीके से जांच करते हुए संदिग्धों की पहचान की। जांच के दौरान पुलिस ने साहिल अंसारी पिता स्व. हसीब अंसारी (उम्र 25 वर्ष), निवासी डुंगरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 4 अक्टूबर को जुन्नारदेव बाजार से होण्डा सीडी तथा 20 नवंबर की रात अपने अन्य साथियों दीपक और नागले के साथ मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने थाना जुन्नारदेव क्षेत्र से दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इसके अलावा आरोपी द्वारा होशंगाबाद, सीहोर और बैतूल जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने वहां चोरी हुए वाहनों को भी जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025