राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये महत्वपूर्ण खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए सबसे अनिवार्य दस्तावेज है, जिसके बिना किसी भी अभ्यर्थी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में 31 दिसंबर 2025, और 2, 3, 5, 6 एवं 7 जनवरी 2026 को किया जाएगा। वर्तमान में, एजेंसी ने केवल 31 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए हैं। अन्य तिथियों की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से ठीक 4 दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर, 2 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 दिसंबर को और 3 जनवरी की परीक्षा के लिए 30 दिसंबर को जारी किए जाने की उम्मीद है। अभ्यर्थी अपनी संबंधित परीक्षा तिथि के अनुसार पोर्टल चेक करते रहें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद, उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन होते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर प्रिंट लेना आवश्यक है। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों (शिफ्ट) में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) अवश्य साथ रखें। साथ ही, प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों और परीक्षा केंद्र के समय का कड़ाई से पालन करें ताकि अंतिम समय में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। वीरेंद्र/ईएमएस/28दिसंबर2025 -----------------------------------