वेस्ट बैंक,(ईएमएस)। इजराइल और हमास के बीच पिछले दो वर्षों से जारी भीषण संघर्ष के बीच वेस्ट बैंक से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है। इस फुटेज में एक इजरायली रिजर्व सैनिक नागरिक कपड़ों में एक ऑफ-रोड वाहन चलाते हुए सड़क पर नमाज पढ़ रहे एक फिलिस्तीनी व्यक्ति पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में पहले से ही व्याप्त तनाव को और अधिक बढ़ा दिया है। इजरायली मीडिया द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, वाहन चलाने वाला व्यक्ति सेना का एक आरक्षित (रिजर्व) सैनिक था, जिसकी सैन्य सेवाएं फिलहाल समाप्त कर दी गई थीं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जब फिलिस्तीनी शख्स सड़क के किनारे शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ रहा था, तभी कंधे पर बंदूक टांगे हुए हमलावर ने अपना वाहन सीधे उस पर चढ़ा दिया। इससे पहले हमलावर द्वारा गोलियां चलाने की खबरें भी सामने आई हैं। इजरायली सैन्य सूत्रों ने इस कृत्य को अधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है। कार्रवाई के तौर पर उक्त सैनिक का हथियार छीन लिया गया है और उसे फिलहाल घर में नजरबंद रखा गया है। गनीमत रही कि इस घातक हमले के बावजूद फिलिस्तीनी व्यक्ति की जान बच गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस घटना ने एक बार फिर वेस्ट बैंक में बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय चिंताएं बढ़ा दी हैं। संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह वर्ष वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर होने वाले हमलों के लिहाज से अब तक का सबसे हिंसक साल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि 7 अक्टूबर 2023 से अक्टूबर 2025 के बीच पश्चिमी किनारे (वेस्ट बैंक) में 1000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और इजरायली नागरिकों द्वारा किए गए हमलों में 750 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मानवाधिकार संगठनों ने इस बढ़ती बर्बरता पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वीरेंद्र/ईएमएस/28दिसंबर2025 -----------------------------------