अंतर्राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। अमेरिका के नॉर्थईस्ट और ग्रेट लेक्स क्षेत्रों में आए भीषण विंटर स्टॉर्म (शीतकालीन तूफान) ने छुट्टियों के मौसम में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच आए इस तूफान के कारण हजारों यात्री सड़कों और हवाई अड्डों पर फंस गए हैं। शुक्रवार रात से शुरू हुई भारी बर्फबारी की वजह से अब तक 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और हजारों उड़ानों में देरी हुई है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि शनिवार सुबह से आसमान साफ होने पर स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है।न्यूयॉर्क शहर में इस बार की बर्फबारी ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर के सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फ दर्ज की गई, जो जनवरी 2022 के बाद की सबसे अधिक बर्फबारी है। वहीं, लॉन्ग आइलैंड में 6 इंच और कैट्सकिल्स जैसे पहाड़ी इलाकों में 10 इंच तक बर्फ जम गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य के आधे से अधिक हिस्सों में स्टेट ऑफ इमरजेंसी (आपातकाल) घोषित कर दी है। पड़ोसी राज्यों न्यू जर्सी और कनेक्टिकट में भी आपातकालीन सेवाएं लागू कर दी गई हैं, जहाँ कनेक्टिकट के फेयरफील्ड काउंटी में 9.1 इंच तक बर्फ गिरी है। नेशनल वेदर सर्विस ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए ब्लैक आइस की चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिघलती हुई बर्फ जमने से सड़कों और पुलों पर फिसलन बढ़ सकती है, जो वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसके साथ ही बिजली कटौती और पेड़ों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। टाइम्स स्क्वायर जैसे व्यस्त इलाकों में कर्मचारी स्नोब्लोअर और मशीनों की मदद से बर्फ हटाने में जुटे हैं। एक ओर जहाँ स्थानीय प्रशासन मुश्किलों से जूझ रहा है, वहीं पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दूसरी तरफ, देश के पश्चिमी हिस्से कैलिफ़ोर्निया में भी भीषण सर्दी और तूफान ने तबाही मचाई है, जहाँ कीचड़ और मलबे में कई कारें दब गई हैं। कुल मिलाकर, इस विंटर स्टॉर्म ने पूरे अमेरिका में सामान्य जीवन की गति पर ब्रेक लगा दिया है। वीरेंद्र/ईएमएस/28दिसंबर2025 -----------------------------------