क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


- प्रदेशभर के कथक साधकों को मिल रहा है गुरुओं का ज्ञान बिलासपुर (ईएमएस)। शहर में कथक नृत्य की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रदेश स्तरीय पांच दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया है।कार्यशाला विशेष रूप से उन्नत एडवांस बैच के लिए आयोजित की गई है, जिसमें प्रदेशभर से आए नृत्य साधकों को कथक के गहन, तकनीकी और शास्त्रीय पक्षों का सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।कार्यशाला में प्रतिभागियों को ताल, लय, पद संचालन, भाव-अभिनय, तिहाई, परन, तोड़े और जयपुर घराने की विशेष बंदिशों सहित कथक नृत्य के सूक्ष्म पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक प्रतिभागियों की एकाग्रता, मंचीय प्रस्तुति और तकनीकी शुद्धता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। प्रसिद्ध गुरुओं का सान्निध्य कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध कथक गुरु रवि प्रकाश जयपुर घराना, नई दिल्ली कि प्रख्यात गुरु राजेन्द्र गंगानी के शिष्य हैं, तथा वसंती वैष्णव रायगढ़ घराना के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। दोनों गुरुओं के अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को दो अलग-अलग घरानों की विशिष्ट शैलियों को समझने और अभ्यास करने का अवसर मिल रहा है। अनुभव भवन बना कथक साधना का केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुभव भवन, बृहस्पति बाज़ार में आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन घंटों अभ्यास सत्रों में नृत्य साधक कथक की बारीकियों को आत्मसात कर रहे हैं। कार्यशाला का वातावरण पूरी तरह अनुशासन, साधना और शास्त्रीय गरिमा से परिपूर्ण है। प्रदेशभर से पहुंचे नृत्य साधक कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए कथक नृत्य प्रेमी और प्रशिक्षित कलाकार शामिल हुए हैं। प्रतिभागियों का कहना है कि ऐसे वरिष्ठ गुरुओं के सान्निध्य में उन्नत स्तर का प्रशिक्षण मिलना हमारे लिए दुर्लभ और प्रेरणादायी अनुभव है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 28 दिसंबर 2025