- विधायक अमर अग्रवाल ने अपने नियमित फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विधायक अमर अग्रवाल ने अपने नियमित फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने कांग्रेस के पांच वर्षों के शासन को अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का दौर बताते हुए कहा कि उसकी गलत नीतियों की कीमत प्रदेश की जनता को चुकानी पड़ी। अमर अग्रवाल ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने मोदी गारंटी पर भरोसा जताकर भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अधिकांश वादों को दो वर्षों में पूरा किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख गरीब परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 8 लाख से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्णायक कार्रवाई हुई है और नक्सलवाद अब अंतिम चरण में है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 22 किश्तों में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में पहुंचे हैं। किसानों से धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। अमर अग्रवाल ने कहा कि निरंतर सेवा और निरंतर विकास ही भाजपा सरकार का मूल मंत्र है और इसी विश्वास के साथ विकास की यात्रा आगे बढ़ रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 28 दिसंबर 2025