बीबीएल खेल रहे बाबर, शाहीन को शामिल नहीं किया लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान ने श्रीलंका में जनवरी में होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑलराउंडर शादाब खान को टीम में शामिल किया है पर अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया है। आजम और शाहीन अभी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं और पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इन्हें वापस नहीं बुलाना चाहता है। शादाब अब नये साल की शुरुाआत में 7 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह कंधे की सर्जरी के कारण इस साल जून से ही खेल से दूर थे। उन्होंने इस महीने बीबीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया। शादाब के अलावा बाबर, शाहीन, हारिस रऊफ, हसन अली और मोहम्मद रिजवान भी अभी बीबीएल में खेल रहे हैं वर शादाद के अलावा इनमें से किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है और ये ऑस्ट्रेलियाई लीग में ही खेलते रहेंगे। इसका कारण है कि पीसीबी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा है कि बीबीएल में खेलने वाले उसके खिलाड़ी पूरे सत्र तक खेलते रहेंगे औरा उन्हें बीच में नहीं बुलाया जाएगा। यही कारण है कि इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए सलमान अली आगा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार शामिल किया गया है। इसके अलावा अब्दुल समद को भी टीम में जगह मिली है। पाक टीम इस प्रकार है : सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, सईम अयूब, साहबजादा फरहान, फखर जमां, शादाब खान, फहीम अशरफ, मुहम्मद नवाज, अबरार अहमद, उस्मान तारिक, उस्मान खान, ख्वाजा नफे, नसीम शाह, सलमान मिर्जा और मुहम्मद वसीम जूनियर। गिरजा/ईएमएस 29 दिसंबर 2025