सिडनी (ईएमएस)। ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर जोश इंगलिस अब घरेलू बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के रिजर्व ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को होबार्ट की ओर से बिग बैश लीग में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। वहीं इंगलिस भी अब अब पर्थ की ओर से बीबीएल में खेल सकेंगे हालांकि अंतिम एशेज टेस्ट के लिए इन्हें टीम से जुड़ना होगा। बीबीएल मैचों के बाद दोनों ही खिलाड़ी 4 जनवरी से सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएंगे। वेबस्टर ने इस साल सात टेस्ट खेले और और अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें अब तक एशेज सीरीज में एक बार भी खेलने का अवसर नहीं मिला है। वहीं माना जा रहा है कि कैमरून ग्रीन के असफल होने के कारण उन्हें अंतिम मैच में अवसर मिल सकता है। एशेज के पहले चार टेस्ट में केवल 18.66 के औसत के कारण ग्रीन को अंतिम टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। वहीं ब्रिस्बेन और एडिलेड टेस्ट के दौरान अपनी तीन पारियों में केवल 32 रन वाले इंगलिस को भी अंतिम ग्याहर में जगह मिलने की संभवना नहीं है। गिरजा/ईएमएस 29 दिसंबर 2025