- सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। एशियाई शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेत मिलने के बीच भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को लगभग सपाट स्तर पर शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ 85,004 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में सीमित तेजी देखने को मिली, लेकिन जल्द ही उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 भी लगभग सपाट रुख के साथ 26,063 अंकों पर खुला। हालांकि, शुरुआती बढ़त को यह बनाए नहीं रख सका और कुछ ही समय में बिकवाली हावी हो गई। सुबह शुरुआत के बाद निफ्टी 56.50 अंक की गिरावट के साथ 25,985 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स ने भी शुरुआती बढ़त के बाद कमजोरी दिखाई। सुबह शुरुआत के बाद यह 231.86 अंक गिरकर 84,809.59 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। बाजार में आई इस गिरावट का असर कई प्रमुख शेयरों पर पड़ा, जिससे निवेशकों की धारणा सतर्क बनी रही। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार नए साल 2026 से पहले निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना रहे हैं। वैश्विक संकेतों, ब्याज दरों और आगामी आर्थिक आंकड़ों को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशक नए निवेश से फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं और बेहतर अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक बाजारों की दिशा, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भारतीय बाजार की चाल निर्भर करेगी। फिलहाल बाजार में सीमित दायरे में कारोबार और उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। एशियाई शेयर बाजार: एशियाई शेयर बाजार सोमवार को छह हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गए। जबकि डॉलर लगभग तीन महीने के निचले स्तर के पास बना रहा। इसकी वजह यह उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे कीमती मेटल में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (इंडेक्स 1.5 फीसदी चढ़कर लगभग दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही इस साल अब तक इसमें करीब 74 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज हुई है, जो 1999 के बाद से इसकी सबसे मजबूत सालाना तेजी की ओर इशारा करती है। वहीं जापान का निक्केई 0.4 फीसदी फिसला, जबकि ताइवान का शेयर बाजार 0.3 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। छुट्टियों के कारण छोटे कारोबारी हफ्ते में निवेशकों की नजर मंगलवार को आने वाली फेड की पिछली बैठक के मिनट्स पर टिकी रहेगी। सतीश मोरे/29दिसंबर ---