क्षेत्रीय
29-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग नये वर्ष में महिला उद्यमियों के लिये सम्मेलन आयोजित करेगा जो कि नई राहें नये अवसर पर आधारित होगा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मािहला उद्यमियों के लिये विभिन्न योजना संचालित की जा रही है, उन योजनाओं का विवरण देने के लिये कार्यकम 6 एव 20 जनवरी मंगलवार को अपरान्ह 4.00 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनीशा श्रीवास्तव एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीआईडीसी ग्वालियर रहेंगी। आज कैट की प्रदेश मंत्री रीनागांधी, जिला महामंत्री विवेक जैन, कोर सदस्य रश्मि अग्रवाल ने एमपीआईडीसी कार्यालय पहंुच कर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनीशा श्रीवास्तव से भेंट की और उन्होंने कहा कि एमएसएमई एवं ब्रहद उदयोग के क्षेत्र में महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा इसके लिये एमपीआईडीसी सदैव तत्पर है। कैट महिला विंग की अध्यक्ष डॉ.गरिमा वैश्य, सचिव सीए सुभांगी चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे सेमीनार में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ताकि उन्हें जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके।