* युवाओं ने दिखाया खेल कौशल कोरबा (ईएमएस) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध मेरा युवा भारत कोरबा (नेहरू युवा केंद्र संगठन) द्वारा जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिनेश चंद्र यादव (उप निदेशक, मेरा युवा भारत छत्तीसगढ़) के निर्देशन में 27 एवं 28 दिसंबर को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, सीएसईबी कोरबा परिसर में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत पुरुष वर्ग में कबड्डी, गोला फेंक एवं 800 मीटर दौड़, जबकि महिला वर्ग में रस्साकसी, गोला फेंक एवं 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों से चयनित विजेता प्रतिभागियों ने अपने-अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कोरबा ब्लॉक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पोड़ी ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। वहीं महिला वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता में पोड़ी ब्लॉक की टीम विजेता और करतला ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। अन्य प्रतियोगिताओं में भी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 29 दिसंबर / मित्तल