बिलासपुर (ईएमएस)। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक अपने ही घर के कमरे में बेसुध हालत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बंगालीपारा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास उर्फ भोला (40 वर्ष) ने शुक्रवार रात अपने घर पर शराब पार्टी की थी। शनिवार सुबह जब वह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकला, तो आसपास के लोगों को शंका हुई। लोगों ने उसके घर जाकर देखा, जहां ओमप्रकाश कमरे के भीतर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। इस पर तत्काल सरकंडा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अत्यधिक शराब सेवन के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरकंडा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 दिसंबर 2025