लातेहार(ईएमएस)।लातेहार जिले में नये साल की खुमारी अभी से छाने लगी है। पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ जुटने लगी है। पिछले रविवार को पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जमकर मस्ती की। इसे देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। पिकनिक स्पॉट व अन्य दुर्घटना संभावित स्पॉट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जा रहा है।डीटीओ उमेश मंडल ने बताया कि डीसी के निर्देश पर नये साल को देखते हुए पिकनिक व दुर्घटना स्पॉट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। सोमवार को कुल 67 वाहन चालकों का ई-चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि दिसंबर के आखिरी दिनों व जनवरी में पिकनिक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।नये साल में अक्सतर युवकों को शराब के नशे में वाहन चलाते देखा जाता है।डीटीओ ने युवाओं से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है। कर्मवीर सिंह/29दिसंबर/25