क्षेत्रीय
29-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित ग्राम अरहेड़ी में टाइल्स फैक्ट्री के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पोल से जा भिड़ी। दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर चोट आई थी। आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के मुताबिक अर्जुन नगर अयोध्या बायपास निवासी पंकज कुमार विश्वकर्मा (38) टेलरिंग का काम करते थे। उनका एक घर चौपड़ा गांव में है। शनिवार रात वह अपनी बाइक से अकेले चौपड़ा वाले घर से अर्जुन नगर आ रहे थे। रात करीब 12 बजे अरहेड़ी गांव में टाइल्स फैक्ट्री के पास अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल में जा टकराया। बताया गया है की उनकी मोटरसाइकिल की रफ्तार अधिक होने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गए थेा, उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। मौके से गुजरने वाले लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पंकज को भानपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 29 दिसंबर