क्षेत्रीय
29-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बैरसिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अधेड़ को रोककर उनके साथ मारपीट कर बाइक सहित 30 हजार की नगदी लूटने वाले चार बदमाशो के संबध में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के दावे कर रही है। घटना के समय पीड़ित के अन्य रिश्तेदार कार में सवार होकर आ रहे थे। मामला देख उन्होंने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तब बदमाशो ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी। वारदात के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परवरिया थाना बैरसिया में रहने वाले कमल सिंह मीणा (50) ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर वह अपने भाई रघुनाथ सिंह मीणा के साथ अपने परिचित की बाइक लेकर ग्राम खताखेड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। दोपहर के समय जैसै ही वह ग्राम भोजापुरा से आगे घाटी के पास पहुंचे तभी दो अलग-अलग बाइक पर आए चार बदमाशो ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। बदमाशो के बाइक अड़ाने पर कमल को न चाहते हुए भी अपनी मोटरसाइकिल रोकनी पड़ी। बाइक रुकते ही एक बदमाश ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली, इसके बाद चारो उन्हें घेरकर मारपीट करने लगे इसी दौरान उनकी जेब में रखी 30 हजार की नगदी भी लूट ली। इस दौरान पीछे से कार से आ रहे कमल सिंह के रिश्तेदार राकेश और दूसरी कार सवार राजेश ने आरोपियो को पकडने का प्रयास किया तब बदमाशो ने डंडा मारकर उनकी कारों में तोडफ़ोड़ कर दी, और बाइक और नगदी लेकर फरार हो गये। पुलिस ने लूटे गए सामान की कीमत 80 हजार रुपये बताई है। सूत्रो के मुताबिक पुलिस कुछ सदिंग्धो को थाने तलब कर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद जल्द ही मामले का खुलासा किया जा सकता है। जुनेद / 29 दिसंबर