जबलपुर, (ईएमएस)। संत रविदास विचार मंच के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ की बैठक रामकली चौधरी के निवास लाल कुआं, पोली पाथर, गौरीघाट रोड पर आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए मंच के मोहनलाल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों की सहभागिता रही। सभा के मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि जबलपुर जिले में संत रविदास जयंती लंबे समय से सतनामी समाज द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती रही है। उन्होंने संत रविदास के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास ने बुद्ध की भाषा और विचारधारा को अपनाकर समाज को ज्ञान, समता और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने कानून मंत्री रहते हुए भारत में बौद्ध धर्म की स्थापना को नई दिशा दी, जिसके विचार आज विश्वभर में अनेक भाषाओं में प्रचलित हैं। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष भी संत रविदास जयंती को भव्य एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के आयोजन, व्यवस्थाओं और सहभागिता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सतनामी, मोहनलाल चौधरी, ब्रजलाल चौधरी, तुलसीराम चौधरी, मनोज कुमार, कंघीलाल, चंदा बाई, रामकली बाई, सिया बाई, द्रोपती बाई, मीना चौधरी, श्यामा बाई, सीता चौधरी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। शहबाज / मोनिका / 29 दिसंबर 2025/ 05.49