क्षेत्रीय
29-Dec-2025


पलामू(ईएमएस)।जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने डीएमओ से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली,डीएमओ सुनील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।इस दौरान उन्होंने बताया कि नवंबर महीने में खनन विभाग स्तर से अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 18 वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही 11 लाख 32 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया वहीं 5 प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।वहीं जिला परिवहन कार्यालय के तरफ से 12 वाहनों को जब्त कर 2 लाख 64 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।इसके अलावे अलग-अलग अंचलों के द्वारा की गयी कार्रवाई में 45 वाहन ज़ब्त किये गये है जिसमें सबसे अधिक हरिहरगंज में 09 वाहन ज़ब्त किये गये हैं।बैठक में डीसी ने पिछ्ली बैठक के निर्णय के आलोक में जिले में अवैध बालू के परिवहन को रोकने को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट के कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने डीएमओ से चेक पोस्ट से जुड़े विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी लेते हुए चेक पोस्ट को सुदृढ़ करने पर बल दिया।सभी संबंधित सीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चेकनाकों का निरीक्षण करने की बात कही।इसके अलावे डीसी ने सभी सीओ को निर्धारित बैठक से 5 दिन पूर्व खनन से जुड़ी कार्रवाई का समेकित प्रतिवेदन खनन कार्यालय को भेजने की बात कही।बैठक में डीसी द्वारा अंचल एवं थाना स्थल से अवैध परिवहन,खनन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी।बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों का जॉइंट औचक निरीक्षण पर ज़ोर दिया।इसके अलावे उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों से कहा कि अगर आपके द्वारा रात में कहीं औचक निरीक्षण किया जाता है तो ऐसी स्थिति में अपने साथ पुलिस बल को साथ ज़रूर रखें।उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय रहने से किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सदर एसडीओ,विभिन्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,विभिन्न सीओ,विभिन्न थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/29दिसंबर/25