क्षेत्रीय
29-Dec-2025


निगम अधिकारी-कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन कटनी (ईएमएस)। नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु नगर निगम एवं पुलिस विभाग के संयुक्त सहयोग से चलाए जा रहे अभियान के दौरान शासकीय कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता की घटना के विरोध में सोमवार प्रातः नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर कोतवाली थाना पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। मौके पर नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्ति श्याम सुंदर पांडे की घटना की कड़ी निंदा करते हुए उसके विरुद्ध शीघ्र गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई की मांग की गई। थाना प्रभारी द्वारा नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों को हटाने एवं अव्यवस्थित यातायात पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2025 को श्याम सुंदर पांडे द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात अवरुद्ध किया गया। जब अतिक्रमण एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों ने वाहन हटाने का अनुरोध किया, तो संबंधित व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है, जिससे नगर निगम के सभी शासकीय कर्मचारियों की छवि धूमिल हुई तथा उनके मनोबल को ठेस पहुंची। नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्य में बाधा एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई आवश्यक है। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025