राज्य
29-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस) । इंदौर जिले के थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में पाटलीपुरा में गुरुद्वारा के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर हो गयी है,जिसमें एक महिला घायल हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 15-12-2025 को रात्रि 11 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सउनि ओमप्रकाश सिंह एवं पायलेट दीपक प्रजापति ने मौके पर पहुँचकर बताया की दो मोटर साईकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी थी, जिसमें एक महिला घायल हो गयी थी, डायल-112 जवानो ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल महिला को एफआरव्ही वाहन से लेकर बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती करवाया, जहाँ घायल महिला का उपचार किया जा रहा है। जुनेद/29 दिसंबर2025