सरदार पटेल की तरह सच कहने की परंपरा को आगे बढ़ाया भोपाल (ईएमएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ किए जाने के बाद राजनीति गलियारों के अलावा आमजनों में भी चर्चा का विषयय बन गई हैं। जहां कांग्रेस के भीतर इस बयान को लेकर सवाल उठ रहे है। वही भाजपा के नेता इसको लेकर दिग्विजय सिंह के समर्थन में आ गए है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुलकर सोमवार को एक्स पर दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस भी होना चाहिए जो हर किसी में नहीं होता। INCindia नेता @digvijay_28 ने @Rssorg की तारीफ करके अपने साहसी होने का परिचय दिया है। हालांकि इससे दिल्ली दरबार में उनके नंबर अवश्य कम हुए होंगे, पर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के अंदर 50 के दशक के नेता सरदार पटेल और अन्य नेताओं की उस परम्परा पर चलने का काम किया है जो सच कहने की हिम्मत रखते थे। यही लोकतंत्र की असली खूबसूरती है। आशीष पाराशर,29 दिसम्बर, 2025