मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री त्रिधा चौधरी हाल ही में फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने करियर और निजी फैसलों को लेकर खुलकर बात की है। मीडिया से एक बातचीत में त्रिधा ने बताया कि वह अपने प्रोजेक्ट्स का चयन बेहद सोच-समझकर करती हैं और सिर्फ किसी एक मौके के लिए अपने लंबे करियर को दांव पर नहीं लगाना चाहतीं। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें हॉलीवुड से एक अच्छा ऑफर मिला था, लेकिन उस प्रोजेक्ट में बोल्ड सीन करने की शर्त थी। त्रिधा ने कहा कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि ऐसे सीन करने से उनकी छवि पर असर पड़ सकता है और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए आगे के रास्ते मुश्किल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे अच्छी तरह पता था कि अगर मैं ऐसे सीन करती हूं, तो बॉलीवुड और दूसरी भारतीय इंडस्ट्री में मिलने वाले कई मौके मुझसे छिन सकते हैं।” त्रिधा ने यह भी बताया कि बोल्ड सीन करने से एक खास तरह की इमेज बन जाती है, जिससे कई अच्छे और अलग तरह के प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल जाते हैं। वह नहीं चाहती थीं कि किसी एक फिल्म या सीरीज की वजह से उनका पूरा करियर एक सीमित दायरे में बंध जाए। अभिनेत्री के मुताबिक, अगर वह हॉलीवुड में ऐसा कोई प्रोजेक्ट करतीं, तो इससे उनके कई अन्य प्रोजेक्ट्स रुक सकते थे। उन्होंने कहा कि वह हॉलीवुड में जरूर काम करना चाहेंगी, लेकिन अपने तरीके और शर्तों पर, न कि अपने करियर को जोखिम में डालकर। अभिनेत्री ने साफ किया कि वह पहले से यह समझ चुकी थीं कि ग्लैमर या बोल्डनेस से ज्यादा उनके लिए लंबा और संतुलित करियर जरूरी है। इसी वजह से उन्होंने उस हॉलीवुड ऑफर को ठुकराना बेहतर समझा। उनका मानना है कि एक गलत फैसला भविष्य के कई दरवाजे बंद कर सकता है। काम की बात करें तो त्रिधा चौधरी हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ में नजर आई थीं। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, पारुल गुलाटी और हीरा वरीना भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दीं। अखिलेंद्र मिश्रा ने फिल्म में कपिल शर्मा के पिता का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में हंसी, मस्ती और पारिवारिक रिश्तों को दिखाया गया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और यह फिल्म ‘धुरंधर’ के मुकाबले ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकी। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025