- 36 साल बाद भी ताज़ा है ‘मैंने प्यार किया मुंबई (ईएमएस)। सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को आज रिलीज हुए 36 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन फिल्म का जादू आज भी दर्शकों के दिलों में वैसा ही बना हुआ है। 1989 में आई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, बल्कि सलमान खान को रातोंरात स्टार भी बना दिया। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी हिट देने के बावजूद सलमान खान को करीब एक साल तक कोई नया काम नहीं मिला था। हालात इतने खराब हो गए थे कि उनके पिता सलीम खान को बेटे के करियर के लिए एक मैग्जीन में झूठी खबर तक छपवानी पड़ी थी। दरअसल, ‘मैंने प्यार किया’ सलमान खान और भाग्यश्री दोनों के करियर की मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म के लिए सलमान मेकर्स की पहली पसंद भी नहीं थे। शुरुआत में दीपक तिजोरी और विंदू दारा सिंह को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन डेट्स मैच न होने के कारण फिल्म सलमान खान की झोली में आ गई। यह फिल्म सलमान के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि यह बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म थी और पहली बार उन्हें किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मौका मिला था। फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान नए अभिनेता थे और उन्हें सेट पर कई बार नजरअंदाज किए जाने का एहसास होता था। खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीन खत्म होने के बाद उनके लिए कोई कुर्सी तक नहीं खींचता था, जिससे उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी। उन्होंने अपनी यह परेशानी मोहनीश बहल से भी साझा की थी। वहीं, फिल्म की रिलीज के समय सलमान और मोहनीश दोनों को डर था कि क्या उनकी फिल्म सिनेमाघरों में पहले से चल रही यश चोपड़ा की ‘चांदनी’ को टक्कर दे पाएगी या नहीं, जिसने 25 हफ्ते पूरे कर लिए थे। हालांकि, रिलीज के साथ ही ‘मैंने प्यार किया’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। दर्शकों ने फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया और कई जगहों पर स्क्रीन पर सिक्के तक फेंके गए। फिल्म सुपरहिट रही और सलमान खान स्टार बन गए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगभग एक साल तक कोई नई फिल्म नहीं मिली। इस मुश्किल वक्त में सलीम खान ने एक मैग्जीन में यह फर्जी खबर छपवाई कि सलमान खान को किसी बड़े निर्माता ने साइन कर लिया है। इस खबर का असर यह हुआ कि फिल्ममेकर्स ने सलमान से संपर्क करना शुरू कर दिया। खुद सलमान खान ने बाद में माना था कि उस खबर के छपने के बाद उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई और उनका करियर पटरी पर आ गया। गौरतलब है कि ‘मैंने प्यार किया’ से पहले सलमान खान फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में नजर आए थे, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में थे। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ही थी, जिसने उन्हें बॉलीवुड का बड़ा सितारा बना दिया। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025