मुंबई (ईएमएस)। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और राजनेता थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायगन’ के ऑडियो लॉन्च को लेकर उत्साह चरम पर है। इस बीच फिल्म से जुड़ी अभिनेत्री मालविका मोहनन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। मालविका ने खुद को थलापति विजय की “फैन गर्ल” बताते हुए कहा कि वह हमेशा विजय और उनकी पूरी टीम के लिए चीयर करती रहेंगी। मालविका मोहनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए विजय के साथ काम करने के अनुभव को खास बताया। उन्होंने लिखा कि ‘जन नायगन’ के ऑडियो लॉन्च से पहले वह अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करना चाहती थीं। अभिनेत्री ने पोस्ट में कहा, “विजय सर के साथ काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। उनसे दोस्ती होना इससे भी ज्यादा खास है। वह हर मायने में एक बेहतरीन इंसान हैं। दुनिया भर में फैले उनके फैंस की तरह मैं भी फिल्म की पूरी टीम के लिए चीयर करूंगी। मैं थलपति फैन गर्ल हूं।” मालविका और थलापति विजय इससे पहले साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मास्टर’ में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में नजर आए थे और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। ‘मास्टर’ के बाद से ही मालविका और विजय के बीच एक अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है। मालविका अक्सर विजय को सम्मान के साथ “विजय सर” कहकर संबोधित करती हैं और उनके प्रति अपना आदर जाहिर करती रही हैं। ‘जन नायगन’ को थलापति विजय के करियर की 69वीं फिल्म बताया जा रहा है और इसे उनकी आखिरी फिल्म भी माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद विजय पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। फिल्म का निर्देशन एच विनोद कर रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े इसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा, बॉबी देओल भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक ‘जन नायगन’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ग्रैंड ऑडियो लॉन्च शनिवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। वहीं, मालविका मोहनन इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आएंगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डेविड/ईएमएस 30 दिसंबर 2025