राज्य
30-Dec-2025
...


- घेरकर की गई हत्या - पत्नी, बेटे और भाई भी मारपीट के दौरान घायल - FIR दर्ज आरोपियों की तलाश जारी फिरोजाबाद(ईएमएस) जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के नन्दराम की मढ़ैया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई। घटना में एक पक्ष के सत्यभान के पेट में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक चार व्यक्ति घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि नंदराम की मढैया गांव में सत्यभान का गांव के ही कुछ लोगों से पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने सोमवार की देर रात सत्यभान को घेरकर हत्या कर दी। बचाने के लिए सत्यभान की पत्नी राधा और बेटे,भाई भी मारपीट के दौरान घायल हुए है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।