नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण 50 से अधिक ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फॉग सेफ डिवाइस और लाइन मार्किंग जैसे उपाय अपनाए हैं। रेलवे मुफ्त पानी और पैंट्री कार में अतिरिक्त राशन जैसी सुविधाएं भी दे रहा है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। दिल्ली और एनसीआर में घना कोहरा पड़ रहा है ,जिसके कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य है और इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही है। श्रमजीवी एक्सप्रेस काशी विश्वनाथ जैसी तमाम ट्रेनिंग कई घंटे की देरी से चल रही है। जिसकी वजह के यात्रियों को कड़ाके ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 50 से ज्यादा ट्रेन ऐसी हैं ,जो 3 घंटे या उससे भी ज्यादा देरी से चल रही हैं। जिसके कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर परेशान है। यात्रियों का कहना है कि 3 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है और उनकी ट्रेन नहीं आई , जबकि उन्हें अमृतसर जाना था। अलीगढ़ जाने वाले शख्स का भी यही हाल है। कोहरे के कारण कई घंटे से वो रेलवे स्टेशन पर बैठा है और उसकी ट्रेन का अभी तक पता नहीं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/30/दिसंबर/202