नैगवां के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, हादसा देखने रुकी स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर; दो महिलाएं व चालक गंभीर कटनी (ईएमएस)। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैगवां ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर सोमवार की शाम दर्दनाक घटनाओं की श्रृंखला ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की भयावहता यहीं नहीं रुकी—दुर्घटना को देखने सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनारी ग्राम निवासी मूरत महोबिया (38 वर्ष) अपने साथी रामदयाल (निवासी ग्राम करौंदी) के साथ मोटरसाइकिल से कटनी से बिजौरी लौट रहे थे। नैगवां के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और चालक वाहन समेत फरार हो गया। मूरत महोबिया की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान कटनी से उमरिया की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो कार के चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर हादसा देखा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एच आर 47डी 3958 ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दूसरे हादसे में स्कॉर्पियो सवार निर्मला सिंह, धापल सिंह तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। लगातार हुए दो हादसों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर दोनों ओर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा भिजवाया, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। वहीं, फरार अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी गई है। यह घटना एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलगाम रफ्तार और लापरवाही के घातक परिणामों की चेतावनी बनकर सामने आई है। .../ 30 दिसम्बर /2025