क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


- ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो मुंगेली (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची को ऑनलाइन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें। यदि सूची में नाम दर्ज नहीं है, तो 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति कर नाम जुड़वाया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि मतदाता अपने ग्राम पंचायत के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से संपर्क कर अथवा ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं। उन्होंने समय रहते नाम की पुष्टि करने की अपील की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो। वर्तमान में दावा-आपत्ति की संख्या शून्य है। मतदाता ECINET App या Voters Portal (www.voters.eci.gov.in) के माध्यम से मोबाइल नंबर और ओटीपी से पंजीकरण कर सकते हैं। नए मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-06 एवं घोषणा पत्र ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर भरकर जमा किए जा सकते हैं। इच्छुक नागरिक वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/30 दिसम्बर 2025