क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


अमेठी (ईएमएस)।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति कस्बा जगदीशपुर स्थित बस स्टैण्ड पर कार से खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा था।उक्त वायरल वीडियो की शिकायत मिलने पर तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी ने स्टंट करने वाले व्यक्ति की पहचान करने व उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था। पुलिस के मुताबिक-पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना जगदीशपुर पुलिस ने उक्त वायरल वीडियो के सन्दर्भ में जांच की गयी तो उक्त अल्टो कार वाहन से स्टंट करने वाले व्यक्ति की पहचान अफसार निवासी थाना क्षेत्र जगदीशपुर के रूप में हुई।पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को थाना जगदीशपुर पुलिस ने कार के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत व स्टंटबाज के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। ईएमएस/राम मिश्रा